सोशल मीडिया में रोजे को लेकर आपत्तिजनक फोटो पर लोगों में रोष है। रमजान के पाक महीने में यह विवादित पोस्ट एएमयू छात्रों ने की है। छात्रों ने नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हु-अकबर का मजाक उड़ाया गया ।
राष्ट्रवादी मुस्लिम यूथ एसोसिएशन व आरएसएस प्रचारक आमिर रशीद के द्वारा एएमयू के छात्रों द्वारा फेसबुक एक विवादित पोस्ट शेयर की हैं। नारा-ए-टक-बियर किंगफिशर-अकबर किंगफिशर-अकबर के नाम से एक पोस्ट को शेयर किया गया है। जिसकी लिखित शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस से की गई है ।
आमिर रशीद का कहना है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहृी है, जिसमें दिख रहा है कुछ एएमयू के छात्र इफ्तार के टाइम पर शराब की बोतलें लेकर बैठे हुए हैं, जिसमें दर्शाया भी यही जा रहा है कि ये लोग इफ्तार कर रहे हैं, तो वहीँ छात्रों द्वारा नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हु-अकबर उसका भी मजाक बनाया गया है।
रशीद ने एएमयू के प्रख्यात इतिहासकार इरफान हबीब को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वाम पंथी इतिहासकार इरफ़ान हबीब इशारे पर वामपंथी विचारधाराओं से प्रेरित एएमयू के छात्र इस तरह की हरकते कर रहे हैं, एएमयू को बदनाम करने के लिए। जिसमें आज सिविल थाने में तहरीर दी है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की सख्त से सख्त धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार