You are here
Home > slider > दो घंटे की बारिश ने लगाए मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक, अगले 5 दिन मायानगरी पर भारी

दो घंटे की बारिश ने लगाए मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक, अगले 5 दिन मायानगरी पर भारी

Share This:

मायानगरी मुंबई में 2 घंटे की तेज प्री-मॉनसून बारिश ने सड़कों पर सैलाब ला दिया। क्या गाड़िया, क्या ट्रेने सबकी रफ्तार पर मानों ब्रेक लग गया हो। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं वर्ली, अंधेरी, दादर, कांदिवली, घाटकोपर जैसे कई निचले इलाकों में लबालब पानी भर गया।

वहीं इस बारिश ने बीएमसी के दावों को भी पानी-पानी कर दिया। इन सब के बीच मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अगले 5 दिन तक मुंबई में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में जब 2 घंटे की बारिश ने मुंबई का ये हाल कर दिया तो 5 दिन की बारिश से क्या होगा ये सोचकर ही डर लगता है।

वर्ली इलाके की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिसके चलते हाईवे की रफ्तार थम गई। कांदिवली में सबसे ज्यादा परेशानी देखने को मिली, यहां घर, गलियां, सड़कें सब तालाब बन गए। घाटकोपर भी बारिश से अछूता नहीं रहा। यहां अंधेरी-घाटकोपर रदोड पर पानी भरने से लंबा जाम लग गया। वहीं बारिश के दौरान मुंबई में बीएमसी के दावों की भी पोल खुलती हुई नजर आई। बीएमसी के दावे तो बढ़े थे, लेकिन जमीनी हकीकीत कुछ और ही बंया कर रही थी।

Leave a Reply

Top