इधर नागपुर में RSS के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भाषण दिया और दूसरी तरफ संघ नेताओं की तरह ही सैल्यूट करते हुए प्रणब दा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि हकीकत में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था। प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा ने इसे भाजपा की करतूत करार दिया है। उनका कहना है कि मैंने इसको लेकर पिता को पहले ही सावधान किया था और जिस बात का मुझे डर था वहीं हुआ है।
गौरतलब, है कि प्रणब दा ने जब RSS का निमंत्रण स्वीकार किया तब से ही कांग्रेस के कई दिग्गजों समेत खुद प्रणब दा की बेटी ने इस निमंत्रण और इस कार्यक्रम में उनके जाने का विरोध किया।
बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर पिता को नसीहत दी कि आज की घटना के बाद प्रणब मुखर्जी इस बात को मानेंगे कि बीजेपी किस हद तक गंदा खेल सकती है। आगे उन्होंने लिखा कि यहां तक कि RSS भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि आप अपने संबोधन में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। साथ ही शर्मिष्ठा ने ये भी लिखा कि भाषण तो भुला दिए जाएंगे, लेकिन तस्वीरें बनी रहेंगी और उनको नकली बयानों के साथ प्रसारित किया जाएगा।