गाजीपुर। प्रदेश से टी.बी. वर्ष 2025 तक समाप्त करने हेतु पूरे प्रदेश में तृतीय चरण में 75 जनपदों में एक्टिव केश फाइंडिंग कार्यक्रम चलाया जाना है। यह कार्यक्रम 11 जून 2018 से 29 जून 2018 तक 10 कार्य दिवसों में स्वास्थ्य टीम द्वारा चलाया जाएगा। शुक्रवार को जिला मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, एंव क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह द्वारा एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर बताया गया की जनपद गाजीपुर की कुल आबादी के 10 प्रतिशत पर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। कुल 10 कार्यदिवसों में यह आयोजित होगा। स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर संभावित क्षय रोगियों की पहचान कर रोगियों का बलगम परीक्षण हेतु स्पूटम कप में उपलब्ध कराएंगे। चिकित्सा अधिकारियों एंव आर.एन. टी.सी.पी.के समस्त कर्मचारियों को राज्य एंव जनपद स्तर पर प्रशिक्षित कर दिया गया है। ए सी एफ कार्यक्रम के तृतीय चरण हेतु जिले के कुल 11 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पड़ने वाले जनसंख्या का माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। प्रेसवार्ता में सीएमओ के अलावा क्षय रोग विभाग की टीम मौजूद रही।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह की रिपोर्ट