उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 24 मई को हुई दिल्ली पुलिस के दरोगा की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
दरअसल दिल्ली पुलिस के दरोगा सुधीर त्यागी एसआई भजनपुरा थाने में तैनात थे अपने गांव नांगोला अपनी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाजार से खरीदारी करते हुए लौट रहे थे कि तभी रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनकी पत्नी के साथ लूट का प्रयास करने लगे जब SI ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बेखौफ होकर दिल्ली पुलिस के दरोगा सुधीर त्यागी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
तभी से पुलिस की कुछ टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी और अब जाकर पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों मोबीन और दीनू को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तीसरे आरोपी खेम सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अभी भी प्रयास कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। गिरफ्तार आरोपी मोबिन पर जनपद हापुड़ व जनपद गाजियाबाद में करीब आधे दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं और दूसरे आरोपी पर भी जनपद हापुड़ में दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।
हालांकि अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है और आईजी की तरफ से गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹50000 का इनाम दिया जा रहा है पर अभी पुलिस के सामने तीसरे आरोपी को पकड़ने की चुनौती बनी हुई है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी की रिपोर्ट