You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बस्ती,स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस कि हुई बदतर हालत

बस्ती,स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस कि हुई बदतर हालत

Share This:

बस्ती के प्रभारी मंत्री जब यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह खुद हो और उसी जिले के एंबुलेंस तीन पहिये पर चलने लगे तो आप सोच सकते हैं कि, अन्य जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं किस तरह से संचालित होती होंगी, जिले के हरैया तहसील मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक एंबुलेंस कई दिन से महज इसलिये खडी है, क्यो कि उस एंबुलेंस का एक पहिया किसी ने चोरी कर लिया, इसलिए अब तीन पहिये पर एंबुलेंस शो पीस बनकर खडी है, जिस एंबुलेस को सरकार ने गर्भवती महिलाओ को ले जाने और घर पहुंचाने के लिये जनहित मे भेजा था, अब उस एंबुलेंस का एक पहिया तक सरकार नही बनवा पा रही, जब केन्द्र और यूपी सरकार गरीबो के स्वास्थ्य सेवाओं पर करोडो रुपये खर्च कर रही है, तब आखिर जिम्मेदार क्यो नही एंबुलेंस का पहिया नही लगवा पा रहे, काफी दिनो से यह एंबुलेंस हरैया सीएचसी पर खराब अवस्था मे खडी है, इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र एक 102 एंबुलेंस है, जो आज की तारिख मे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, दुसरे एंबुलेंस चालक का कहना है, कि एंबुलेंस या पहिया किसी ने चोरी कर लिया और तब से तीन पहिये पर यह खडी है, चालक का भी रिनुवल नही किया गया है, जिसकी प्रक्रिया अभी विचारधीन है, ऐसे मे इस सरकारी अस्पताल मे एबुंलेंस सेवा पुरी तरह से वेंटीलेटर चल रही है, अगर इस छेत्र की किसी गर्भवती महिला को सरकार की सहायता लेनी पड जाये तो वह खून के आंसू रोने पर मजबूर होगी, क्यो कि 102 एंबुलेंस की सेवा चार के बजाये तीन पहिये पर चल रही है, जो कहीं भी खिसक तक नही सकती, बहरहाल इस मामले को लेकर जब हमने अस्पताल के डाक्टर से बात कि तो उन्होने बताया कि पत्र लिखा गया है, और जल्द ही पहिया बनवाकर एंबुलेंस को चलाया जायेगा मगर महिनो बीते जा रहे और पत्र का कोई असर नही हुआ।

हिन्द न्यूज के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव

 

 

Leave a Reply

Top