केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल गुरुवार को कानपुर पहुंची जहां उनका कार्यकर्ताओं ने पहले सर्किट हाउस पर फिर शिवराजपुर पर जोरदार स्वागत किया।जिसके बाद अनुप्रिया कन्नौज के लिए रवाना हो गईं।अनुप्रिया ने कहा कि गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिल रही है।सरकार लगातार गन्ना किसानों के साथ-साथ अन्य किसानों को भी राहत देने का काम कर रही है।एनडीए को घटक दल या सहयोगी दल से कोई विशेष खींचतान नहीं है।हम भी सहयोगी दल से ही है आगे इसे सुलझा लिया जाएगा।हम सब लोग मिलकर ही 2019 का चुनाव लड़ेंगे।प्रणब दा के आरएसएस के प्रोग्राम में शामिल होने के मामले पर उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत मामला है हाँ देखना यह है कि वे शामिल होने के बाद कहते क्या हैं।
गठबन्धन का कोई असर नहीं
अनुप्रिया ने कहा कि उपचुनाव की हार से न तो सरकार बनती है और न ही गिरती है।आगामी 2019 के चुनाव में इस उपचुनाव को कोई असर नही पड़ेगा।गठबंधन को लेकर अभी बहुत ही जल्दबाजी हो रही है। सीटों के बटवारे की बात चल रही है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल का जन्म दिवस है जिस पर किसानो को कन्नौज से सन्देश देने का काम किया जाएगा।इस लोकतंत्र में सभी राजनैतिक दल आपस में गठबंधन कर अपनी-अपनी जमीन बचाने में लगे हैं।सपा व बसपा के विधानसभा सदस्यों की स्थिति को देखते हुए कहा कि वे अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं जिससे 2019 के चुनाव पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ने वाला।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट