You are here
Home > slider > रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ रिलीज, टिकट के लिए फैंस की लंबी कतार; पहला शो सुबह 4 बजे

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ रिलीज, टिकट के लिए फैंस की लंबी कतार; पहला शो सुबह 4 बजे

Share This:

गुरूवार को रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘काला’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। खास बात ये रही कि इस फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा गया। ऐसे में अपने सुपरस्टार की फिल्म का पहला शो देखने के फैंस लंबी कतारों में लगे रहे। सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लंबी कतार देखने को मिली। हर कोई रजनीकांत की फिल्म का पहला शो देखना चाहता है।

देश ही नहीं विदेशों में भी फैंस का अपने ‘थलाइवा’ के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘कबाली’ के बाद एक बार फिर देश-विदेश में रजनीकांत के फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है।

वहीं मिली खबर के मुताबिक चेन्नई के 2 थिएटर मालिकों ने काला की स्क्रीनिंग से इंकार कर दिया है। चेन्नई के कमला सिनेमाज के मैनेजर गोपी की मानें तो उन्हें इस फिल्म के टिकट ज्यादा दाम पर बेचने को कहा था जो कि सरकार के नियमों के खिलाफ है। जिसके चलते उन्होंने फिल्म दिखाने से मना कर दिया। वहीं काला फिल्म के मेकर्स ने चेन्नई के कमला और उद्दयम के टिकटों को ज्यादा दाम में बेचने वाली बात को गलत बताया है।

Leave a Reply

Top