प्रदेश में इस साल पिछली सरकारों की अपेक्षा गेहूं की सबसे ज्यादा खरीद हुई है। साथ ही प्रदेश की सरकार किसानों के साथ-साथ सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रख रही है। यह बात प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उरई में पत्रकारों से बात करते हुऐ बताई।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने बताया कि अभी तक किसी भी सरकार ने 7 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं नहीं खरीदा है, लेकिन योगी सरकार में 105 प्रतिशत यानी 52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और प्रदेश में केवल 39 लाख मीट्रिक टन गेहूं रखने की ही जगह है। गेहूं सड़क पर बने केन्द्रों में रखा जा रहा है, उसके साथ ही सरकार किसानों का बराबर ध्यान रख रही है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति