मुंबई में बारिश को लेकर खतरे की घंटी बज चुकी है क्योंकि मौसम विभाभ ने 8, 9 और 10 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि मुंबई में इन तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो सकती है। वहीं इस अलर्ट के बाद NDRF की 3 टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कोंकण और गोवा के ऊपर चक्रवात बनता दिख रहा है, जो कि महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचेगा।
प्रशासन इस बार पहले से इसलिए भी सतर्क है क्योंकि सोमवार से मुंबई में प्री मानसून बारिश हो रही थी, जिसके चलते बीएमसी के तमाम दावे पानी-पानी होते हुए नजर आए। वहीं सोमवार शाम चंद घंटों की बारिश ने मुंबई को पानी-पानी कर दिया। कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते कई गाड़ियां खराब हो गई। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं जब मुंबई पानी-पानी हुई हो। हर बार ही जब-जब मुंबई में बारिश होती है तब-तब यहां बीएमसी के तमाम दावों की पोल खुलती हुई नजर आती है।