You are here
Home > slider > बेटी को नहीं भाया ‘प्रणब दा’ और RSS का याराना

बेटी को नहीं भाया ‘प्रणब दा’ और RSS का याराना

Share This:

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तृतीय वर्ष ओटीसी के भावी स्वयंसेवकों को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शाम को तकरीबन 06:30 बजे संबोधित करेंगे। ऐसे में आज पूरे देश की नजरें नागपुर में स्थित RSS के मुख्यालय पर हैं। जहां प्रणब दा 20 मिनट तक अपना संबोधन देंगे, तो वहीं वहां उस वक्त लगभग 700 लोग मौजूद रहेंगे।

प्रणब दा ने जब RSS का निमंत्रण स्वीकार किया तब से लेकर अबतक इस पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस के कई दिग्गजों समेत प्रणब दा की बेटी ने इस निमंत्रण और इस कार्यक्रम में उनके जाने का विरोध किया है। बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर पिता को नसीहत दी कि आज की घटना के बाद प्रणब मुखर्जी इस बात को मानेंगे कि बीजेपी किस हद तक गंदा खेल सकती है।

आगे उन्होंने लिखा कि यहां तक कि RSS भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि आप अपने संबोधन में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। साथ ही शर्मिष्ठा ने ये भी लिखा कि भाषण तो भुला दिए जाएंगे, लेकिन तस्वीरें बनी रहेंगी और उनको नकली बयानों के साथ प्रसारित किया जाएगा।

पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर प्रणब दा अपने संबोधन में क्या बोलेंगे क्योंकि अब तक कांग्रेस संघ की विचारधारा और नीति का विरोध करता हुआ नजर आया है। ऐसे में प्रणब दा का संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन कर जाना कई सवाल भी खड़े करता है।

Leave a Reply

Top