बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने रूठे हुए यार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे। ये मुलाकात ‘संपर्क फॉर समर्थन’ मिशन के तहत हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात सकारात्मक रही। वहीं जब शाह उद्धव से मिलने मातोश्री पहुंचे तो उन्होंने राजनीतिक मदभेद दरकिनार करते हुए अमित शाह का जमकर स्वागत किया। साथ ही अमित शाह को खांडवी, ढोकला, आमरस समेत कई पकवानों का स्वाद भी चखाया।
40 मिनट तक चली बैठक
इन दोनों नेताओं की एक बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक मीटिंग हुई। अमित शाह महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मतोश्री पहुंचे थे, वहीं उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य और तेजस मौजूद थे।
रतन टाटा और माधुरी से भी हुई मुलाकात
अमित शाह उद्धव ठाकरे से मिलने से पहले श्री सिद्धिविनायक मंदिर गए और वहां पर पूजा अर्चना की। साथ ही वो मुंबई के उद्योगपति रतन टाटा और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी मिले। हालांकि उनकी मुलाकात गायिका लता मंगेशकर से भी होनी थी, लेकिन उनकी खराब तबीयत के चलते वो उनसे नहीं मिल पाए। अमित शाह ने ट्वीट किया कि वो मुंबई के अपने अगले दौरे में उनसे मिलेंगे।
बीजेपी नहीं लड़ना चाहती अकेले चुनाव
गौरतलब, है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 2014 के आम चुनाव में 48 में से 42 सीटें जीती थी। वहीं 1989 में बीजेपी से पहली बार गठबंधन करने वाली शिवसेना पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो 2019 का आम चुनाव अपने दम पर लड़ेगी, लेकिन बीजेपी 2019 का चुनाव अकेले लड़ने के मूड में नहीं दिख रही।