You are here
Home > अन्य > एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात बदमाश नेहरा हैदराबाद से गिरफ्तार

एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात बदमाश नेहरा हैदराबाद से गिरफ्तार

Share This:

गुरुग्राम। स्पेशल टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के वांछित इनामी कुख्यात अपराधी संपत नेहरा को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। सुपारी लेकर हत्या करने वाले इस कुख्यात गैंगेस्टर का हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व चंडीगढ़ में आतंक था। करोड़ों रुपये की सुपारी लेकर दर्जनों हत्याओं को अंजाम दे चुका है। यह बदमाश प्रेमिका के प्यार में ऐसा पड़ा कि पुलिस ने प्रेमिका का फोन ट्रैक कर इसे काबू कर लिया।

उल्लेखनीय है कि लॉरेन्स बिशनोई  गैंग के मुख्य सरगना ने ही सलमान खान को मारने की धमकी दी थी, जो फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है। तभी से यह गैंग चर्चा में आ गया था।  सरगना के जेल में जाने के बाद से गैंगस्टर सम्पत नेहरा ही इस गैंग को चला रहा था। कुख्यात बदमाश सम्पत नेहरा लॉरेन्स गैंग का शार्प शूटर है, जो स्टूडेंट पॉलिटिक्स के माध्यम से गैंगस्टर बना। लॉरेन्स गैंग बहुत ही शातिर गैंग है जो वारदातों को अंजाम देने के बाद अपने आपको सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से अपने आप को अपडेट करता था।

बताते चलें कि संपत नेहरा ने हाल ही में राजस्थान के गंगानगर के करीब 15 व्यापारियों से 4 करोड़ रुपये की फिरौती ले चुका है। गैगेंस्टर संपत नेहरा का हिसार की रहने वाली प्रियंका से प्यार हो गया। पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने प्रियंका के फोन को ट्रैप करना शुरू कर दिया। लोकेशन का पता लगते ही गुरुग्राम एसटीएफ ने हैदराबाद के पास उसके ठिकाने को घेर लिया और उसे काबू करने में बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सम्पत नेहरा किशनगढ़ चंडीगढ़ का रहने वाला है और मूल रूप से गांव कालोरी थाना राजगढ़, जिला चूरू राजस्थान का निवासी है। इस कुख्यात बदमाश पर दर्जनों हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं। यह सुपारी लेकर हत्या करता है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संपत ने अपने साथियों के साथ मिलकर इनेलो के पूर्व विधायक के भाई को मारने का प्रयास किया था। इसके अलावा चंडीगढ़ में दवा विक्रेता से तीन करोड़ की फिरौती, पुलिस पार्टी पर फायर करके अपने साथी दीपक को बचाना, कुरुक्षेत्र एरिया से गन पॉइंट पर एंडेवर कार लूटने के बाद पंजाब में जाकर हत्या, आनंद निवासी कारोर की हत्या, अजय निवासी जैतापुर कि सादुलपुर कोर्ट राजगढ़, राजस्थान में हत्या, सोनीपत में लूट की वारदात के अलावा दर्जनों हत्याएं पंजाब और हरियाणा में की है। इस गैंग का पंजाब और हरियाणा, राजस्थान में बड़ा आतंक है।

पुलिस प्रवक्ता रविन्द्र कुमार के मुताबिक गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आईजी सौरभ सिंह व डीआईजी  सतीश बालन के नेतृत्व में टीम का गठन कर वांटेड बदमाश संपत नेहरा को पकड़ने का जाल बिछा दिया। 6 जून को तकनीकी का प्रयोग करते हुए लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के इस कुख्यात बदमाश को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही बदमाश को हैदराबाद से गुरुग्राम लाया जाएगा तब और भी खुलासे हो सकते हैं।

 

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक़़]

Leave a Reply

Top