You are here
Home > breaking news > उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में देर रात आया भूकंप, 4.4 मापी गई तीव्रता

उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में देर रात आया भूकंप, 4.4 मापी गई तीव्रता

उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में देर रात आया भूकंप, 4.4 मापी गई तीव्रता

Share This:

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में देर रात भूंकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। हालांकि, किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, भूकंप के झटके बुधवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में जमीन से 15 किमी नीचे बताया गया है। हालांकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान का कोई समाचार नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले माह 21 मई को शाम 4 बजकर 22 मिनट पर उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भी तीर्थ यात्रियों और पुरोहितों सहित यात्रियों को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी की सीमा से जुड़ा हिमाचल प्रदेश का किन्नौर में था। भूकंप के झटके की तीव्रता 4.1 मापी गई थी।

Leave a Reply

Top