आज बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट यानि 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 04:30 बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक चली थी और प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चली थी।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्र बैठे थे। पिछले साल 12वीं कक्षा में साइंस में 30.11 फीसदी, कॉमर्स में 73.76 फीसदी और आर्ट्स में 37.13 फीसदी बच्चे पास हुए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट अच्छा रहेगा।