गुरुग्राम। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नाहरपुर रूपा सरकारी स्कूल के प्रांगण में जी अर्थ 2२५ फाउंडेशन द्वारा द्वारा पौधारपण किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। लोहारु से आए संस्था के सदस्य योगेंद्र शयोराण द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर उन्होंने बताया कि आज भारत के अधिकतर प्रदेश पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। इसके अलावा दुनिया के कई एेसे देश है जहां पर आने वाली कुछ एक सालों से में पानी का नामोनिशान नहीं रहेगा। हमें अब निजी स्वार्थ को छोडक़र पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करना होगा क्योंकि जल है तो कल है। अपने कल को ठीक करने के लिए पौधारपण करना अति आवश्यक है।
संस्था के सदस्य जय किशोर ने भी कहा कि जी अर्थ 225 फाउंडेशन लगातार कई वर्षं से इन प्रयासों में लगी है कि किसी तरह पर्यावरण की क्षति को पूरा किया जाए। क्योंकि वर्तमान में जो नदियां है नालों में तब्दील हो चुकी है या हो रही है। हिमालय क्षेत्र के ग्लेशियर पर कई किलोमीटर पीछे जा चुके हैं और विलुप्ति के कगार पर खड़े हैं सोच कर हैरानी होती है कि सरकार बड़े-बड़े हाइडो्रलिक प्रोजेक्ट बनाने पर तो ध्यान दे रही है पर उन प्रजेक्टों के लिए पानी कहां से आएगा इस पर कोई विचार नहीं कर रही है।
भारत के 6 जंगल तबाह हो चुके हैं जब पेड़ ही नहीं होंगे तो बरसात नहीं होगी और बरसात नहीं होगी तो बांधों में पानी कहां से आएगा। बांधों में पानी नहीं आएगा तो बिजली कहां से बनेगी बिजली नहीं बनेगी तो हमारे 99 कार्य ठप हो जाएंगे हम फिर पाषाण युग की आेर जा सकते हैं। क्योंकि हमें इलेक्ट्रॉनिक सामान की जरूरत ही नहीं यह एक आवश्यकता भी बन चुकी है आत्ममंथन का विषय है जिस पर सरकार के इलावा और सभी नागरिकों को सोचना होगा। स्कूल की प्रधानाचार्य पर्यावरणवादी सज्जन कुमार ने भी पौधारपण में बढ़ चढक़र भाग लिया स्कूल के प्रांगण में नीम, शीशम, पीपल, अमरूद आदि के पेड़ लगाए गए। कुल मिलाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर जी अर्थ 2२५ फाउंडेशन हमेशा की तरह लोगों से बस एक ही अपील करती है आआे पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक