You are here
Home > slider > अगर ट्रेन में ले जा रहे हैं लिमिट से ज्यादा सामान, तो देना होगा जुर्माना- यहां जानें नया नियम

अगर ट्रेन में ले जा रहे हैं लिमिट से ज्यादा सामान, तो देना होगा जुर्माना- यहां जानें नया नियम

Share This:

अगर आप रेलवे के रिजर्व कोच में लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हैं, तो जरा रूकिए ऐसे में अब से आप पर रेलवे की पैनी नजर होगी। दरअसल, जो लोग कोच में हद से ज्यादा सामान लेकर यात्रा करते हैं, उनके लिए रेलवे ने देशभर के सभी मंडलों में 8 से 22 जून तक एक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत रेलवे उन मुसाफिरों पर खास नजर रखेगा जो ट्रेन के रिजर्व कोच में निर्धारित वजन से अधिक सामान लेकर यात्रा करते हैं।

इस वक्त श्रेणीवार सामान ले जाने की सीमा फर्स्ट एसी में 70 किलो और अधिकतम छूट 15 किलो है। वहीं सेकंड एसी में छूट 50 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है। साथ ही थर्ड एसी में छूट 40 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है। वहीं बात अगर स्लीपर क्लास की करें तो यहां छूट 40 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है। वहीं जनरल क्लास में मुफ्त सामान ने जाने की सीमा 35 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है।

ऐसे में अगर अब गंतव्य पर पहुंचने के बाद जांच के दौरान अगर यात्री के पास निशुल्क सीमा से ज्यादा सामान मिला तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज का 6 गुना ज्यादा अथवा न्यूनतम 50 रुपये जुर्माना लिया जाएगा।

Leave a Reply

Top