जालौन में कोंच पुलिस और स्वाट टीम को संयुक्त रूप से एक बड़ी सफलता मिली है। दोनों टीमों ने ग्राम बरसेसी में छापा मारते हुए अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में बने हुये व अर्द्ध निर्मित हथियार मिले है।
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पुलिस लाईन में खुलासा करते हुए बताया कि स्वाट टीम और कोंच कोतवाली पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसेसी में अवैध रूप से असलहे बनाये जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर कोंच कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर स्वाट टीम ने ग्राम बसरेसी के एक घर में छापा मारा तो वहाँ पर असलहा बनाये जा रहे थे। जहाँ पर श्रीराम यादव और रतीराम अहिरवार असलाहों का निर्माण कर रहे रहे थे। पुलिस ने दोनों को असलहा बनाते हुये पकड लिया। जिनके पास से बने हुये व अर्द्ध निर्मित असलहा बरामद हुये।
एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बुंदेलखंड के साथ पूरे प्रदेश के जनपदों में असलहा बनाकर बेचते था। इस पहले भी वह अवैध असलहा बनाने के आरोप में जेल जा चुका हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी के घर से 2 तमंचे, एक देशी राइफल। एक देशी बंदूक के साथ 5 कारतूस के साथ भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचे और हथियार बनाने के सामान को भी बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम दिया है।
हिंद न्यूज के लिए जालौन से विक्की प्रजापति