You are here
Home > breaking news > इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ने की बजाए फोड़ रहे बम, कर रहे फायरिंग

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ने की बजाए फोड़ रहे बम, कर रहे फायरिंग

Share This:

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एक बार फिर छात्रों का हंगामा सामने आया है। हॉस्टल खाली कराने के आदेश को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया,  दहशत फैलाने के लिए छात्रों ने हवाई फायरिंग की और देशी बम फोड़े।  छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव की मौजूदगी में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को बंधक बनाया। विश्वविद्यालय द्वारा हॉस्टल खाली कराए जाने की घोषणा के बाद से छात्रों में खलबली मची हुई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक हफ्ते के अंदर हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया था। जिससे छात्र नाराज़ हैं। शुरुआत में तो प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन बाद में यह हिंसक होता गया। छात्रों ने यहां पत्थरबाजी भी की।

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में काफी हंगामा हुआ था। उस दौरान एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

Leave a Reply

Top