You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हापुड़ रेलवे स्टेशन को मिली उडाने की धमकी, पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

हापुड़ रेलवे स्टेशन को मिली उडाने की धमकी, पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

Share This:

यूपी के हापुड़ जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जीआरपी और आरपीएफ के पुलिस कर्मी संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वस्तुओं की तलाश में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करने लगे ।

बताया जा रहा है कि आरपीएफ लखनऊ हैडक्वाटर से आदेश आने के बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन को एलर्ट पर रखा गया है। एलर्ट के बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर सघन चैकिंग अभियान चलाया। इंटेलीजेन्स द्वारा आरपीएफ हेडक्वार्टर को सूचना दी गई थी कि किसी संदिग्ध व्यक्ति ने एक धमकी भरा पत्र भेजा है, जिसमें 6 जून को कई स्टेशनों का जिक्र करते हुए स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसी के मद्देनजर  आरपीएफ  हेडक्वार्टर से सभी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा हुआ है। इस के चलते हापुड रेलवे स्टेशन आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रुप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ व उनके बैग की तलाशी कराई गई।

वहीं, आरपीएफ हापुड़ इंचार्ज असम असलम खान ने बताया कि हेड क्वार्टर द्वारा हापुड़ स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है।जिसके बाद यहां आज मंगलवार को रेलवे के वेडर सफाई कर्मचारी  और जल सेवा कर रहे स्काउट गाइड के छात्रों को जागरुक कराया गया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। साथ ही बताया कि सभी लोगों से अपील की गई है कि रेलवे स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध वस्तु जैसे मोबाइल छोटा खिलौना या लावारिस बैग दिखे तो तुरंत जीआरपी आरपीएफ को सूचना दें,जिससे किसी भी तरह की घटना को पहले से ही रोका जा सके।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी]

 

Leave a Reply

Top