कैराना के लोकसभा के उपचुनावों में भाजपा को मिली हार की मुख्य कारण गन्ना किसानों कि नाराजगी थी। इससे सबके लेकर आज सुबह क्रेंद की मोदी सरकार ने गन्ना किसानों कि नाराजगी दूर करने के 8000 हजार करोड़ के पैकेज का एलान करने की खबरे आई थी।
लेकिन भाजपा सरकार की मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है। आज ही आचार्य बालाकृष्ण ने कहा की अब पंतजलि अपना फूड पार्क यूपी में नहीं लगाएगी। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा की यूपी के किसानों की जीवन स्तर नहीं सूधरा।
आज ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली
श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया #पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया pic.twitter.com/hN6LRbhO4i— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 5, 2018
आपको बता दे कि इससे पहले कल ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बाबा रामदेव से मुलाकात कर कहा था की बाबा रामदेव ने 2019 के चुनावों के लिए अपना समर्थन दिया है।