You are here
Home > जुर्म > गाजियाबाद के पॉश इलाके में खुलेआम 13 लाख की लूट

गाजियाबाद के पॉश इलाके में खुलेआम 13 लाख की लूट

Share This:

एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट में था तो वहीं, दूसरी तरफ बदमाशों ने गाजियाबाद के वैशाली में 13 लाख 5 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दे डाला।

दरअसल बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के कौशांबी में आने वाले थे। वहां पर उनके परिचित का इलाज चल रहा था उसी दौरान गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-2 पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में पैसा जमा करने के लिए देवेंद्र नाम का शख्स बैंक शाखा के बाहर पहुंचा, तभी हथियारबंद बदमाशों ने देवेंद्र को गन प्वाइंट पर रखकर पैसों से भरा बैग छीन लिया ।वहीं, देवेंद्र और उसके साथी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया , बदमाश  स्कूटी से नीचे गिर गया जबकि हाथ में पिस्टल लिए दूसरे बदमाश ने  पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया । आपको बता दे कि देवेंद्र दूध कंपनी में कलेक्शन एजेंट है और अपनी बाइक से बैंक शाखा में पैसा जमा करने के लिए पहुंचा था तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।

वहीं, ASP रवि कुमार का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा पुलिस द्वारा टीमें गठित कर ली गई हैं ।वैशाली सेक्टर 2 एक बेहद पोर्श एरिया माना जाता है घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल है तो वहीं वैशाली में रहने वाले लोगों का कहना है कि वैशाली में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं जबकि पुलिस नदारद रहती है।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा]

Leave a Reply

Top