जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव में अपने बहन के यहां आयी एक अधेड़ महिला के ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए उसको उसके ही रिस्तेदारो द्वारा घर मे बंद करके पिटाई करने और गहने छीनने का मामला सामने आया हैं। पिटाई के दौरान महिला को गंभीर चोट लगी, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गयी मारपीट के दौरान कुछ परिजनों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। पीड़ित महिला कोे गंभीर हालत में सिकरारा सामुदायिक केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल जांच कर बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया। चोरी की घटना बीते 31मई की है
महिला की पिटाई के बारे में बताया जा रहा हैं कि जिस घर में शादी थी, उस घर में कुछ गहने चोरी हुए थे। इस बाबत उस घर के लोगों ने किसी तांत्रिक से दिखाया तो उसने महिला का नाम बताया, जिस पर नाराज दूसरे रिश्तेदारों ने महिला को उसके घर से बुलाकर, कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। हालांकि, इस दौरान महिला के परिजनों द्वारा किसी गर्म चीज से महिला के शरीर पर दागने की बाद भी कहीं जा रही है। जबकि पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि वह शादी में गई थी, शादी से लौट कर वह अपने घर चली गई थी। घर से बुलाकर रिश्तेदारों द्वारा बंद कमरे में उसके साथ मारपीट की गई और उसके सोने चांदी के जेवरात छीन लिए गए, मारपीट के कारण उसको गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरी तरफ महिला के बहन के लड़के का कहना है कि मेरे रिश्तेदारों द्वारा इनको कमरे में बंद करके और कपड़े उतार कर मारा पीटा गया है साथ ही इनको जगह जगह जलाए भी गया है।
मालूम हो कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय महिला सिकरारा थाना क्षेत्र के बाकी गांव निवासी अपने रिश्तेदारी किशन गौतम के यहां आयी थी, उनके यहां 29 मई को लड़की की शादी थी। उसी समय उनके घर से कुछ जेवरात चोरी हो गये थे जिसका पता लगाने के लिए वे एक तांत्रिक के पास गये जो उक्त महिला के ऊपर ही चोरी का आरोप लगा दिया। इसकी जानकारी शादी के अगुवा साहब लाल गौतम को हुई तो उन लोगों ने 31 मई को महिला के गांव आकर उसे जबरदस्ती अपने गांव ले जाकर कमरे में बंद कर निर्वस्त्र कर उसकी जमकर पिटाई कि। इससे भी उनका जी नहीं भरा तो किसी चीज को गर्म करके उसके प्राइवेट अंगों सहित शरीर के कई जगहों पर जख्म बना दिये। किसी तरह रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने बीच-बचाव करके सदर अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय थाने पर सूचना दी। घायल महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि महिला का नाम सुरसत्ती देवी हैं, यह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की रहने वाली है, और यह अपने एक रिश्तेदारी में शादी में सिकरारा थाना क्षेत्र के बाकी गांव में गई थी। शादी संपन्न होने के बाद जिस के घर शादी हुई थी उसने आरोप लगाया कि सुरसत्ती देवी द्वारा गहने चुराए गए हैं। जिसके आरोप में उनसे पूछताछ किया और मारपीट किया। इस संदर्भ में सुरसत्ती देवी द्वारा तहरीर दे दी गई हैं और मामला दर्ज करके पूछताछ कि जा रही है। इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरारा में मेडिकल कराया गया हैं मेडिकल रिपोर्ट में कहीं भी इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है। महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की इलाज चल रहा है और मामले की छानबीन की जा रही है महिला द्वारा जो भी आरोप आरोप लगाए गए हैं पुलिस द्वारा उस पर कार्यवाही की जा रही है। जो भी सच्चाई होगी इसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है और जो अभियुक्त होंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे