You are here
Home > slider > ये कंपनी दे रही है 1.97 रुपये में 1 जीबी ‘4G डेटा’ प्रतिदिन

ये कंपनी दे रही है 1.97 रुपये में 1 जीबी ‘4G डेटा’ प्रतिदिन

Share This:

टेलीकॉम सेक्टर में JIO के आने के बाद तो मानों सभी टेलीकॉम कंपनियों को तगड़ा झटका लगा, लेकिन इस बीच अब एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले प्लान में डेटा की लिमिट को बढ़ा दिया है। दरअसल, पहले एयरटेल इस प्लान के तहत अपने कस्टमर्स को 1.4GB डेटा दिया करती थी, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक अब कंपनी ने इस प्लान में बदलाव करते हुए डेटा की लिमिट को बढ़ा दिया है।

मिली खबर के मुताबिक अब कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान में 1.4GB डेटा की जगह 2.4GB डेटा देना शुरू कर दिया है। हालांकि, फिलहाल ये फायदा चुनिंदा कस्टमरों को दिया जा रहा है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे सभी कस्टमर को दे सकती है। ऐसे में कंपनी 84 दिनों वैलिडीटी के साथ 2.4GB डेटा प्रतिदिन, 100SMS प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉल दे रही है, जिसके चलते कस्टमर को प्रति जीबी डेटा के लिए 1.97 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Top