You are here
Home > slider > पूर्व बीजेपी विधायक के भतीजे के घर पुलिस ने मारा छापा, 35 लाख की अवैध शराब जब्त

पूर्व बीजेपी विधायक के भतीजे के घर पुलिस ने मारा छापा, 35 लाख की अवैध शराब जब्त

Share This:

मुरैना  पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे के घर छापा मारकर करीब 35 लाख कीमत की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर व कंटेनर चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं, दो आरोपी मौके से फरार बताये गये हैं। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कन्टेनर नम्बर HR 55-Q-9959 में अवैध शराब रात के अंधेरे में भाजपा के पूर्व विधायक निवासी बड़ा गांव के भतीजे उदयपाल सिंह के घर उतारी जा रही है। सूचना पर से पुलिस ने बड़ा गांव निवासी उदयपाल सिंह तोमर के घर दबिश दी तो वहां एक कन्टेनर खड़ा मिला। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियों को 5 आदमी कन्टेनर से उतार रहे थे। शराब की पेटियों को उतार रहे पांचों लोगों को फोर्स की मदद से घेरकर पकडऩे की कोशिश की, तो तीन आदमी ही पकड़ में आ पाये। भागे गये दो आरोपियों की पहचान उदयपाल सिंह तोमर निवासी बड़ा गांव, राहुल परिहार निवासी श्यामपुर खुर्द के रूप में हुई है।

शराब तस्कर उदयपाल सिंह तोमर के मकान से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 240 पेटियां जब्त कि जिसकी कीमत 11 लाख रूपये पकड़े बताई जा रहीं है।  पुलिस ने जब्ती के दौरान पकड़े गये कन्टेनर को चेक किया तो ट्रक की खासियत पाई गई कि ट्रक कन्टेनर को दो भागों में बांटा गया है। पीछे से लगता है कि ट्रक एक ही भाग में है, ड्राइवर के पीछे से शराब की अवैध तस्करी करने के लिये एक छोटा सा गेट बनाया गया है। जिससे चेकिंग के दौरान भ्रमित किया जा सके।

पुलिस बड़ा गांव में शराब को जब्त कर रही थी तभी एक और सूचना मिली कि गांव के ही बिल्लू लोधी अपने घर में भारी मात्रा अवैध शराब की पेटियां रखे हुये बैठा है जो बाहर बिक्री करने के लिये ले जाने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना पर से बिल्लू लोधी के घर छापामारा तो आरोपी बिल्लू लोधी के यहां से 46 पेटियां अंग्रेजी शराब गोआ विक्की की, 20 पेटी देशी शराब, बाजारी कीमत 3 लाख रूपये जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। दिमनी थाना पुलिस ने करीब 300 पेटी अवैध शराब सहित ट्रक जब्त किया जिसकी कीमत करीब 35 लाख रूपये, सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिरिराज शर्मा

Leave a Reply

Top