You are here
Home > slider > लोकसभा चुनाव 2019: देश में मोदी तो बिहार में होगा नीतीश का चेहरा

लोकसभा चुनाव 2019: देश में मोदी तो बिहार में होगा नीतीश का चेहरा

Share This:

बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं 2019 के चुनावों को लेकर रविवार को जेडीयू ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घऱ पर कोर कमेटी की एक बैठक की। इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि गठबंधन में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव कैसे लड़ा जाए। इस बैठक को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की इस हफ्ते के आखिरी में होने वाली बैठक से ठीक पहले ये बैठक हुई है।

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का कहना है कि ‘कोई विवाद नहीं है, जब दिल मिल गए हैं तो सीट कौन सी बड़ी चीज है। हर चुनाव के अंदर कौन जीतेगा, नहीं जीतेगा जिस दिन बैठेंगे उस दिन सारी चीजों का ऐलान हो जाएगा।

वहीं इस बैठक में 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए देश में मोदी तो बिहार में नीतीश को चेहरा बनाने की बात पर जोर दिया गया है। इस कोर कमेटी की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि लोकसभा चुनाव में राजग और अन्य गठबंधन सहयोगियों के साथ सीटों का बंटवारा क्या होगा।

इस बैठक के बाद जेडीयू के नेता अजय आलोक ने बताया कि जेडीयू में सीट के बंटवारों को लेकर कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम अब तक 25 और बीजेपी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, लेकिन कुछ सहयोगी पार्टियां हमसे जुड़ गई है। ऐसे में अब सीट बंटवारे को लेकर सीनियर नेता ही फैसला करेंगे और नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए गठबंधन का चेहरा हैं।

Leave a Reply

Top