रविवार को उत्तर भारत का ज्यादातर हिस्सा गर्मी की मार झेलता रहा। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हालांकि आज सुबह के मौसम की बात करें तो हल्की हवा के साथ धूप निकली हुई है, लेकिन शाम होने तक ये मौमस तूफान का रूप ले सकता है।
मौसम विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चलने की बात कही गई है। उनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, बांदा, शाहजहांपुर, फतेहपुर, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, हरदोई, पीलीभीत, रामपुर, समेत फतेहपुर शामिल है। वहीं रविवार का दिन देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए मिलाजुलाकर ठीक रहा। यहां न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में अगर आज धूल भरी आंधी चलती है तो लोगों को इससे काफी दिक्कत हो सकती है।