मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र के लहचौरा गांव के निवासी परमाल सिंह शाक्य व उसके बेटे ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व मेने अपने भतीजों से खेत जुताई के पैसे मांगे तो भतीजों ने एक साथ होकर खटिया पर लेटे समय लाठी-फरसों, कुल्हाडी से मुझ पर हमला कर दिया। मुझे लहुलुहान व मरणासन्न हालत में छोडक़र भाग गये। जब मेरे बेटे मुझे लेकर कैलारस थाने में रिपोर्ट करने गये तो वहां कुछ पुलिस वालों ने रिपोर्ट लेने से मना कर दिया और कहा कि अगर पैसे दोगे तो ही रिपोर्ट होगी, नहीं तो भागों यहां से। इतना कहकर हमें थाने से भगा दिया। तभी मेरे बेटे मुझे गंभीर हालत में कैलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो पुलिस जबाव देने को लेकर टालम-टोल करने लगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिरिराज शर्मा