You are here
Home > अन्य > नूंह की बेटी ने हासिल की 5289 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप पीक पर फतेह

नूंह की बेटी ने हासिल की 5289 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप पीक पर फतेह

Share This:

नूंह। अगर मन में कुछ करने का जज्बा, साहस हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती को भी पार किया जा सकता है, इसी बात को प्रदेश के सर्वाधिक पिछड़े जिला नूंह(मेवात) के तावडू खण्ड की एक छात्रा ने पूरा किया है। हरियाणा शिक्षा विभाग पंचकुला द्वारा आयोजित 5289 मीटर ऊंची फ्रैंण्डशीप पीक(हिमाचल प्रदेश) फतेह अभियान के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू की 12वीं की छात्रा निशा पुत्री रामकिशोर निवासी गांव सूंध ने माईन्स 8 डिग्री तापमान में 7 दिन पैदल चलकर 5289 मीटर ऊंचाई पर स्थित चोटी पर तिरंगा फहराकर इस पिछड़े जिला का नाम रोशन किया है। इस अभियान में प्रदेश के हर जिला से एक छात्रा व छात्र शामिल किये थे।

संगठन से जुड़े डा ओमप्रकाश कादियान ने जानकारी दी कि राज्य के कुल चार अध्यापक व अध्यापिकाऐं तथा मनाली के दो पर्वतारोही इसमें शामिल थे। दिन के अभियान में पर्वतारोहियों को फतेह करने के लिए ट्रैनिंग दी गई, दो दिन बर्फ में चलना, चढऩा, उतरना, फिसलना व सभलना आदि सिखाया गया। 6-7 दिन के पैदल ट्रैक के बाद पीक को फतेह किया गया। 7 घण्टे बर्फ की चढाई के बाद फ्रैंण्डशीप पीक विभाग की ओर से कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार ने स मानित किया तथा शिक्षा विभाग पंचकुला के उच्च अधिकारियों ने भी सभी को शुभकामनाएे व बधाई दी। अधिकारी दयानंद सिहाग ने भी इस कामयाबी को शिक्षा विभाग ही नही बल्कि जिला के लिए गौरव की बात कहा।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top