You are here
Home > slider > जब हवा में 14 मिनट के लिए गायब हो गई सुषमा स्वराज

जब हवा में 14 मिनट के लिए गायब हो गई सुषमा स्वराज

Share This:

भारत से दक्षिण अफ्रीक जा रही भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विशेष विमान आईएफसी-31 मॉरीशस की हवा में कहीं गायब हो गया। जिससे भारत और मॉरीशस के एटीसी में हड़कंप मच गया, लेकिन 14 मिनट बाद ही वापस विमान एटीसी के सपंर्क में आ गया जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

विमान ने नई दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसके बाद वो त्रिवेंद्रम पंहुचा। विमान त्रिवेंद्रम से उड़ान भरने के बाद मारीशस की वायु सीमा प्रवेश में कर गया था, तब यह अचानक ही माले स्थित एयरपोर्ट के रडार से गायब हो गया। एटीसी की तरफ से तमाम कोशिश के बाद जब इस विमान से संपर्क नहीं साधा जा सका तो ‘इनसेरफा’ जारी कर दिया गया। इनसेरफा एक तरह की चेतावनी होती है जिसे किसी विमान के 30 मिनट तक संपर्क नहीं होने पर जारी किया जाता है, लेकिन इस मामले में पहले इसे 12 मीनट में ही जारी किया गया। संभवत: इसमें भारतीय विदेश मंत्री के होने की सूचना होने की वजह से ऐसा किया गया।

Leave a Reply

Top