गुरुग्राम। साईबर सिटी में कॉरपोरेट में काम कर रहे लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब एक नया प्रयोग किया जा रहा है। यहां साईबर हब में ऐसे पैरेंट्स जिनके बच्चे उनकी गैरहाजिरी में घर पर आया के पास रहने के मजबूर हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका मिल गया है। ब्रिटिश एजुकेशन सेंटर की तरफ से शहर का पहला अमेरिकन प्री-स्कूल खोला गया है।
इस संबंध में स्कूल की तरफ से पत्रकारों के पूरी जानकारी भी दी गई। ब्रिटिश एजुकेशन सेंटर के फाउंडर व सीईओ सतपाल दास ने बताया कि साईबर हम में स्कूल खोलने के पीछे हमारी कोशिश है कि उन माता-पिता को सहूलियत देना, जो अपने बच्चों को कामकाज की वजह से सही देखभाल नहीं दे पा रहे है। यहां प्री-स्कूल छोटी उम्र के बच्चों को रखा जाएगा। आस—पास में एकाध को छोड़ दें तो अन्य कोई भी स्कूल नहीं है। जहां पैरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी तालीम के लिए छोड़ दें। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके बच्चे उनकी गैरहाजिरी में रहते हैं। उन्हें काम के दौरान अपने बच्चों की याद रहती है। यहां अपनी जॉब पर आते वक्त वह बच्चों को अपने साथ यहां ला सकते हैं। जॉब के बीच भी आकर वह बच्चों से मिल सकते हैं। उनको ऐहसास होगा कि उनका बच्चा उनके करीब है। स्कूल से वह उसे अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं। इस दौरान स्कूल के अन्य कार्यों का डेमो भी दिया गया। स्कूल अमेरिकन लर्निंग पैर्टन पर बनाया गया है। यहां बच्चों के लिए चार लैब हैं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक