You are here
Home > slider > आपका फीडबैक तय करेगा, 19 में मोदी की टीम

आपका फीडबैक तय करेगा, 19 में मोदी की टीम

Share This:

मिशन 2019 के लिए भाजपा अभी से तैयारी में लग गई हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ने एक नई रणनीति तैयार की हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी नपो ऐप का सहारा लेने कि तैय़ारी में हैं। इससे पहले तक मोदी ने सांसदो से लेकर कर्नाटक के चुनावों में नमो ऐप का प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। लोकिन अब प्रधानमंत्री मोदी एक कदम आगे बढते हुए, संसदों और विधायकों के बारे में आन जनता से सीधि राय मांगी हैं।

2019 के चुनावें में भाजपा नें टीकट बटवारें में नमो ऐप बड़ी भूमिका निभा सकता है। नमो ऐप के जरिए, सासंदों के कामकाज के बारे में जो फीडबैक मिलेगा उसी के आधार पर उनका सियासी भविष्य भी तय होगा। आपको यहा ये बता दे कि नमो ऐप पर मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर जनता से कुछ सवाल पूछे गए हैं।

नमो ऐप पर जनता से पूछे गए सवाल

आपके प्रदेश के तीन सबसे लोकप्रिय नेता का क्या नाम है ?

अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों के कामकाज से आप कितना संतुष्ट है ?

सरकार के कार्यशैली को लेकर आपकी क्या रास हैं ?

साथ ही गैर भाजपा साशित राज्यों को भी साधने के लिए मोदी ने नमों ऐप पर उन राज्यों के लोगों से भी सवाल पूछा सवाल है कि उन तीन योजनाओ के नाम बताओ जो आपके क्षेत्र में सबसे अधिक चर्चित रहीं हैं।

One thought on “आपका फीडबैक तय करेगा, 19 में मोदी की टीम

  1. २०१९ में वापसी मुश्किल।
    स्थानीय विधायक और मेयर विनोद चमोली सिर्फ अपने मोहल्ले का विकास कर रहा है।

Leave a Reply

Top