कर्नाटक के मंच से जो विपक्षी एकता की तस्वीर दिखाई थी उससे भाजपा कितनी परेशान है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की आज बीजेपी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए आज उसकी तुलना आतंकी हाफिज सईद से कर दी। संबित पात्रा ने हाफिज सईद के जहरीले भाषण का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है और उन्हें रोकने की बात कर रहा है।
संबित पात्रा ने हाफिज सईद के भाषण का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इसमें कोई नई बात नहीं है कि महागठबंधन 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहता है, ऐसे कई अन्य लोग भी हैं जो यही चाहते हैं। हाफिज सईद खुलेआम नरेंद्र मोदी का खून बहाने की बात कर रहा है।’
It’s not just the not yet formed “महागठबंधन” that desperately wants to stop India from having Modi as it’s PM in 2019 ..there are others as well..desperately trying for d same!
Hafiz Saeed openly saying that he will shed blood of Narendra Modi https://t.co/Zdw0qY8i7c via @YouTube— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 3, 2018
इस ट्वीट के बाद संबित ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने महागठबंधन की तुलना आतंकी हाफिज से करने से इनकार करते हुए लिखा कि, ‘ बेशक यह कोई तुलना नहीं है, मोदी की ओर से कालेधन और भ्रष्टाचार पर हमला भारत में विपक्ष को एक मंच पर ले आया। सर्जिकल स्ट्राइक और आंतकवाद पर हमले से हाफिज सईद निराश है। यह साबित करता है कि मोदी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है।’
Off course this is not a comparison!
Modi Ji’s attack on Black Money and corruption is getting the opposition in India on one page while His attack on terrorism & Surgical Strike is pushing Hafeez Sayed to desperation!
This proves that the Modi government is moving the right way! https://t.co/CBu3uSTVRu— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 3, 2018
आपको बता दें कि बीते दिनों 14 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों में बीजेपी को विपक्षी एकजुटता ने करारा झटका दिया है। पहले कर्नाटक में भी विपक्षी एकता की वजह से बीजेपी की सरकार ढाई दिन में गिर गई थी। ऐसे में इस महागठबंधन को 2019 के चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।