यूपी के गाजीपुर में स्थित स्वामी सह्जानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय व्योश्री योजना एंव एडीप योजना अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण का आयोजन किया गय। जिसमे गाजीपुर जिले के १६ ब्लाको से चयनित ३०७९ दिव्यांग लाभार्थियों को लगभग २ करोंड़ ५९ लाख ६५ हजार की लागत के ७०१२ सहायक यंत्र एंव उपकरण वितरित किए गए।
वहीं,मुख्यातिथि रहे केन्द्रीय मंत्री,सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, थावर चन्द गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि हमने अब तक उत्तर प्रदेश में इसी तरह के १०९५ वितरण कार्यकम आयोजित किये गए है। आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री दिव्यांगो के प्रति बेहद ही संवेदनशील है और समय-समय पर देश में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगो को उपकरण वितरित किये जाते है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार देश में अलग-अलग जगहों पर ५ स्पोर्ट्स सेंटर बनाने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री गहलोत ने गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा को एक विकास पुरुष की संज्ञा दे डाली।
सासंद मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार दिब्यांगो ,बेसहारो के प्रति संवेदनशील सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है।कार्यक्रम में भारी संख्या में दिव्यांग अलग अलग ब्लाको से वितरण शिविर में पहुचे थे।वहीं, कार्यक्रम में दिव्यांगो के बिच मोटर युक्त साईकिल लेने की होड़ भी देखी गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,जमनिया विधायक सुनीता सिंह,जिलाधिकारी के बाला जी, नगर पालिका अध्यक्ष,विशाल सिंह,कृष्ण बिहारी राय आदि लोग मौजूद रहे |
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह