किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन है, वहीं इस आंदोलन का असर आम आदमी की जेब पर पड़ता हुआ दिख रहा है। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सब्जियां महंगी हो गई है। हड़ताल के पहले दिन की तरह आज भी सब्जी और दूध की सप्लाई ठप रहेगी। ऐेसे में आम आदमी की दिक्कतें न तो कम होती दिख रही है बल्कि उसकी जेब पर इसका बुरा असर पड़ता हुआ जरूर दिख रहा है।
वहीं इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश और पंजाब समेत देश के 7 राज्यों में किसानों ने आंदोलन शुरू करा था। ये हड़ताल 1 जून से 10 जून तक तक चलेगी। दरअसल, इस हड़ताल के द्वारा किसान यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी के भुगतान के वादे को जल्द से जल्द पूरा करें।
साथ ही कल पुणे के खेडशिवापुर टोल प्लाजा पर किसानों ने 40 हजार लीटर दूध पानी की तरह बहा दिया था और ऐलान किया था कि वो सब्जियों की सप्लाई नहीं करेंगे।