अलीगढ के थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर गांव श्योरा के समीप बाइक सवार 4-5 बदमाशों ने रोडवेज बस को रुकवा कर, मथुरा के एक ज्वेलर्स के यहां काम करने वाले 2 लोगों रवि व राजू से 41 लाख रुपये का करीब 1 किलो 656 ग्राम सोना लूट लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने एक सवारी व दोनों लोगों के साथ मारपीट की। घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपीआरए ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी की। पुलिस पीड़ितों से पूछताछ कर रही हैं। कल DGP का अलीगढ में हैं दौरा। DGP के आगमन से पहले बदमाशों की पुलिस को चुनौती।
मथुरा के होलीगेट क्षेत्र में सदानंद अग्रवाल की वैध जी ज्वेलर्स के नाम से शोरूम हैं। इनके यहां से आस पास के जनपदों में तैयार कर गहनों की सप्लाई होती हैं। आज दोपहर इनके दो कर्मचारी राजू और रवि करीब 4141425 रुपये के सोने के गहने लेकर अलीगढ के लिए बस से निकले। इनके पास गहने नीले रंग के बैग में रखे हुए थे। जैसे ही बस अलीगढ के इगलास क्षेत्र में कालाआम के पास पहुंची करीब चार से पांच बदमाशों ने बस को रुकवाया और ये कहते हुए बस में प्रवेश किया कि कौन कौन व्यक्ति मथुरा से नीले रंग का बैग लाये हैं। उनके हाथ में तमंचे लगे हुए थे। उन बदमाशों ने रवि और राजू को बस से नीचे उतार लिया तथा बैग उनके पास से छीन लिया। विरोध करने पर राजू के सर में तमंचे से प्रहार किया। बदमाश दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए साथ में राजू से मोबाइल भी ले गए। जैसे तैसे पीड़ितों ने पुलिस को व् अपने मालिक को सूचना दी। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुँच गए। पीड़ित जेवेलर्स की और से लूट का मामला थाना इगलास में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ये घटना तब हुई है जब प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कल अलीगढ दौरे पर आ रहे हैं।
हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार