पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हादसे बंद होने का नाम नहीं ले रहे। एक बार फिर 16 दिन बाद यहां एक और फ्लाईओवर हादसा हुआ है। दरअसल, यहां बाबतपुर रोड पर बन रहे फ्लाईओवर की एक प्लेट सड़क पर गिर गई। हालांकि प्लेट गिरने से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है।
वहीं इसके बाद फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही को लेकर सवाल जरूर खड़े होने लगे हैं। वहीं इससे पहले 15 मई को वाराणसी में निर्माणधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में एक बार फिर ऐसी लापरवाही सामने आने से सवाल उठ रहा है कि एक बार इतनी बड़ी घटना होने के बाद आखिर यहां सुरक्षा के कैसे इंतजाम किए गए हैं।