You are here
Home > slider > सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट, 1 रुपये किलो टमाटर तो 2 रुपये किलो बंद गोभी, यहां जानें सब्जियों के दाम

सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट, 1 रुपये किलो टमाटर तो 2 रुपये किलो बंद गोभी, यहां जानें सब्जियों के दाम

Share This:

देश की राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमत में इतनी गिरावट दर्ज की गई है कि किसानों को फसल की लागत तो बहुत दूर की बात, जितने का उनका भाड़ा लग रहा है उतनी कीमत पर भी सब्जियां बिक नहीं रही है। होलसेल सब्जी मंडी में कीमतें इतनी कम हो गई है कि किसानों को घाटा झेलना पड़ रहा है। बात टमाटर की करें तो ये 1 से 3 रुपये प्रति किलो और बंदगोभी 2 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बिक रही है, वहीं बाकी सब्जियां का भी कुछ ऐसा ही हाल है, बाकी सब्जियां 10 रुपये प्रति किलों के निचले दाम में बिक रही है।

एक तो सब्जियों की इतनी कम कीमत और वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। वहीं किसान इससे नाराज हैं और कई किसान अपनी सब्जियों को फेंक कर चले जा रहे हैं।

होलसेल में ये हैं प्राइस:-

टमाटर – 1 से 3 रुपये प्रति किलो

बंद गोभी – 2 रुपये प्रति किलो

करेला – 7 रुपये प्रति किलो

आलू – 14 रुपये प्रति किलो

प्याज – 6 रुपये प्रति किलो

इन सबके बीच सस्ती सब्जियां जरूर होलसेल मार्किट में बिक रही हैं, लेकिन आम आदमी को सब्जियां सस्ती नहीं मिल रही है।

Leave a Reply

Top