सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा है। गुरूवार को दोनों ने अपने बंगला नंबर 4 और बंगला नंबर 5 खाली कर दिया। पिता मुलायम और बेटे अखिलेश को मिला हुआ बंगला लखनऊ के सबसे वीवीआईपी इलाके विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित है। साथ ही दोनों के बंगले एक-दूसरे के बंगले से सटे हुए हैं।
यह भी पढ़े:
दिल्ली में फिर से सीलिंग अभियान, शोरूम और दुकानें सील
मुलायम और अखिलेश ने मुलायम सिंह की बढ़ती उम्र और गिरती सेहत का हवाला देते हुए बंगला खाली करने के लिए कोर्ट से 2 साल का वक्त मांगा था। वहीं कोर्ट ने इस याचिका पर जुलाई से पहले सुनवाई करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों ने अपने सराकारी बंगले गुरुवार को खाली कर दिए।