You are here
Home > slider > गुजरात की कलयुगी रामायण, सीता का अपहरण रावण ने नहीं,राम ने किया था

गुजरात की कलयुगी रामायण, सीता का अपहरण रावण ने नहीं,राम ने किया था

Share This:

बचपन से ही हम सबने रामायण के बारे में एक बात पढ़ी है कि सीता मां का अपहरण रावण ने किया था और भगवान श्रीराम ने युद्ध लड़कर रावण को खत्म किया और सीता मां को अपने साथ ले आए।ये बातें तो बचपन से हिंदू धर्म में लगभग सभी जानते हैं लेकिन गुजरात बोर्ड की 12वीं कक्षा की संस्कृत की किताब के मुताबिक सीता का अपहरण रावण ने नहीं, बल्कि राम ने किया था।किताब के पेज नंबर- 106 पर लिखा है, “जब राम ने सीता का अपहरण कर लिया तो लक्ष्मण ने राम से कुछ बेहद मार्मिक बातें कहीं”

जब इस बारे में गुजरात के बोर्ड ऑफ़ स्कूल टेक्स्टबुक के अध्यक्ष डॉ. नितिन पेठानी से पूछा गया तो पहले उन्होने इस बात से इनकार कर दिया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी ही नहीं थी।बाद में उन्होंने मान लिया कि ये गलत हुआ है।उन्होंने कहा कि अनुवाद में ये गलती हुई, रावण की जगह राम लिख दिया गया।

Leave a Reply

Top