You are here
Home > slider > पाकिस्तान में आज से आम चुनाव की तैयारियां शुरू, 25 जुलाई को मतदान

पाकिस्तान में आज से आम चुनाव की तैयारियां शुरू, 25 जुलाई को मतदान

Share This:

पाकिस्तान में आज से आम चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई है और 25 जुलाई को यहां आम चुनाव कराए जाएंगे। नेशनल असेम्बली और प्रोविंशियल असेम्बली के लिए चुनाव एक ही दिन कराए जाएंगे। सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी शुक्रवार को संभावित उम्मीदवारों के लिए नामांकन आमंत्रित करेंगे। वहीं नामांकन पत्र 2 जून से 6 जून तक दायर किए जा सकेंगे और मनोनीत उम्मीदवारों की सूची 7 जून को जारी की जाएगी।

डॉन न्यूज के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच के लिए अंतिम तारीख 14 जून रखी गई है और नामांकन पत्रों की मंजूरी या नामंजूरी के खिलाफ अपील दायर करने की अंतिम तारीख 19 जून है। साथ ही वैध उम्मीदवारों की नामों की संशोधित सूची 27 जून को जारी की जाएगी। वहीं उम्मीदवार अपना नाम 28 जून तक वापिस ले सकते हैं।

29 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बाटें जाएंगे और चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी इसी दिन जारी की जाएगी। वहीं 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Top