पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। 1 जून यानि आज से बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 48 रुपये महंगा हो गया है। वहीं मिली खबरों के मुताबिक सब्सिडी वाला सिलेंडर भी लगभग 2 रुपये 34 पैसे महंगा हुआ है। ऐसे में पहले से पेट्रोल-डीजल की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर इसका बुरा असर पड़ता हुआ दिख रहा है। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन भी मामूली कमी की गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे खर्च करने होंगे, वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 698 रुपये 50 पैसे चुकाने होंगे। सरकारी आंकडो़ं की मानें तो मौजूद समय में देश के प्रत्येक 100 परिवालों में से 81 परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन है।