You are here
Home > slider > उपचुनाव रिजल्ट: कैराना सीट पर RLD की तबस्सुम हसन की जीत,  मृगांका सिंह की हार, पालघर में बीजेपी की जीत

उपचुनाव रिजल्ट: कैराना सीट पर RLD की तबस्सुम हसन की जीत,  मृगांका सिंह की हार, पालघर में बीजेपी की जीत

Share This:

कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 बूथों पर और महराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 बूथों पर फिर से बुधवार को मतदान करवाएं गए। इससे पहले सोमवार को 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, लेकिन इस बीच कई जगहों से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें आई थी। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई थी, जिसके बाद बुधवार को कुल 123 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान करवाया गया। वहीं आज इन चुनावों के नतीजे जारी किए जाएंगे।

LIVE:

बीजेपी ने पालघर सीट 29572 वोटों से जीती

पेट्रोल के दाम बढ़ने के चलते बीजेपी की हुई है हार – केसी त्यागी

कैराना सीट पर RLD की तब्स्सुम हसन की जीत,  बीजेपी की प्रत्याशी मृगांका सिंह की हार

जिन्ना नहीं गन्ना जीता है -अजीत सिंह

पंजाब के शाहकोट में कांग्रेस की जीत, अकाली दल पर कांग्रेस की 38802 वोटों से जीत

कैराना सीट पर RLD की तब्स्सुम हसन भारी बढ़त बनाए हुए है, ऐसे में उनकी जीत पक्की मानी जा रही हैै, वहीं बीजेपी की प्रत्याशी मृगांका सिंह की हार लगभग तय है।

जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया- तेजस्वी यादव

मेघालय की अंपति सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मियानी डि शिरा जीती

नागालैंड की सीट पर NDPP के प्रत्याशी ने 34669 वोटों से जीत की दर्ज 

कर्नाटक के आरआर नगर से 41162 वोटों से कांग्रेस की जीत

नीतीश कुमार को जोकीहाट से झटका, RJD की जीत

नूरपुर सीट से सपा प्रत्य़ाशी 6211 वोट से चुनाव जीत गया है।

कैराना में 13वें दौर की गिनती खत्म, RLD की तब्स्सुम हसन 41391 वोट से आगे

हम सब मिलकर 2019 में धूल चटाएंगे बीजेपी को, किसानों का मुद्दा क्यों नहीं उठाती बीजेपी – तबस्सुम हसन, RLD उम्मीदवार कैराना  

RLD की तब्स्सुम हसन 41391 वोट से आगे

कैराना में RLD को भारी बढ़त, RLD की तब्स्सुम हसन 30990 वोट से आगे

नूरपुर में सपा को 5300 वोटों की बढ़त

कैराना से RLD की तब्स्सुम हसन 18165 वोटों से आगे

बिहार जोकीहाट में आरजेडी 9000 वोटों से हुई आगे

बिहार जोकीहाट में जेडीयू और आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर

कैराना से RLD की तब्स्सुम हसन 9782 वोटों से आगे, बीजेपी की मृगांका सिंह चल रही है पीछे 14481 वोट से आगे

अब तक हुई मतगणना में तब्स्सुम हसन को 75503 और मृगांका सिंह को 61022 वोट मिले हैं

बिहार के जोकीहाट से आरजेडी आगे

पालघर में 4 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र गावित 11405, शिवसेना को 7900 बीवीए को 6687 और कांग्रेस की झोली में 2612 वोट, अभी काउंटिंग जारी

महाराष्ट्र के पालघर से बीजेपी और गोंदिया-भंडारा से NCP आगे

कैराना से RLD की तब्स्सुम हसन 9782 वोटों से आगे, बीजेपी की मृगांका सिंह चल रही है पीछे

महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा और पालघर से बीजेपी आगे

बंगाल-महेशतला से टीएमसी 18000 वोटों से आगे, टीएमसी ने जश्न मनाना शुरू किया

बंगाल से टीएमसी आगे

नूरपुर से सपा 9000 वोटों से आगे

कैराना से RLD की तब्स्सुम हसन 4000 वोटों से आगे, बीजेपी की मृगांका सिंह पीछे

पोस्टल बैलेट की गिनती रूकी, टेक्निकल कारण की वजह से रूकी गिनती

महाराष्ट्र के पालघर से अब शिवसेना आगे

नूरपुर से सपा उम्मीदवार 2683 वोटों से आगे, बीजेपी चल रही है यहां पीछे

केरल में CPIM 2288 वोटों से चल रही है आगे, 1821 वोटों से कांग्रेस दूसरे और 1245 वोटों से बीजेपी तीसरे पायदान पर

कर्नाटक के आरआर नगर से कांग्रेस आगे 

कैराना में बीजेपी एक बार फिर हुई आगे

कैराना में आरएलडी चल रही है आगे

महाराष्ट्र के पालघर में बीजेपी आगे

कैराना में बीजेपी हुई आगे

बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर RJD के शाहनवाज आलम 1200 वोट से आगे

पलूस कडेगांव से कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध जीते

पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के बाद होगी EVM से गिनती

पहले पोस्टल बैलेट की हो रही है गिनती

4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

बीजेपी vs महागठबंधन की जंग, किसकी होगी जीत

लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों के आएंगे नतीजे

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Leave a Reply

Top