You are here
Home > slider > दीदी के राज में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, शाह ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

दीदी के राज में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, शाह ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

Share This:

बंगाल की राजनीति में इन दिनों राजनीतिक उठापटक कम और लाठी डंडे ज्यादा चल रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हमें पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में देखने को मिला था। तब बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए थे कि हिंसा के पीछे टीएमसी का हाथ है, और आज बीजेपी के एक कार्यकर्ता की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसनें बीजेपी के लिए काम था।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में 20 साल के बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की हत्या का मामला सामने आया है, आरोपियों ने हत्या कर लाश को पेड़ से टांग दिया था। त्रिलोचन महतो की टी-शर्ट पर एक पोस्टर चिपका मिला जिसपर लिखा था कि बीजेपी के लिए काम करने वालों का यही अंजाम होगा। बीजेपी का आरोप हैं की यह हत्या राजनीतिक हत्या हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि हालिया पंचायत चुनाव में बीजेपी की ओर से त्रिलोचन की सक्रिय भागीदारी के कारण ही उसकी हत्या की गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने​ ट्वीट कर कहा कि भाजपा के युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की जिंदगी ‘राज्य के संरक्षण में छीन ली गई’ क्योंकि उनकी विचारधारा ‘राज्य प्रायोजित गुंडों’ से भिन्न थी।

उन्होंने आगे लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में हमारे युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की निर्मम हत्या से गहरा दुख हुआ। संभावनाओं से भरा एक युवा जीवन राज्य के संरक्षण में बर्बरता से छीन लिया गया। उन्हें पेड़ से लटका दिया गया, क्योंकि उनकी विचारधारा राज्य प्रायोजित गुंडों से अलग थी।

वहीं टीएमसी की तरफ से सफाई पेश करते हुए अभिषेक बैनेर्जी ने कहा की यह मौत बीजेपी और बजरंग दल के आपसी लड़ाई में हुई हैं, इससे टीएमसी का कोई लेना देना नहीं हैं। अगर आपके पास  कोई सबूत हो तो पेश करें।

इन सब के बीच एक सवाल जो सबसे अहम हैं वो ये की राजनीतिक मतभेद होने के चलते क्या किसी की हत्या जायज हैं।

Leave a Reply

Top