बंगाल की राजनीति में इन दिनों राजनीतिक उठापटक कम और लाठी डंडे ज्यादा चल रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हमें पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में देखने को मिला था। तब बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए थे कि हिंसा के पीछे टीएमसी का हाथ है, और आज बीजेपी के एक कार्यकर्ता की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसनें बीजेपी के लिए काम था।
Deeply hurt by the brutal killing of our young karyakarta, Trilochan Mahato in Balarampur,West Bengal. A young life full of possibilities was brutally taken out under state’s patronage. He was hanged on a tree just because his ideology differed from that of state sponsored goons. pic.twitter.com/nHAEK09n7R
— Amit Shah (@AmitShah) May 30, 2018
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में 20 साल के बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की हत्या का मामला सामने आया है, आरोपियों ने हत्या कर लाश को पेड़ से टांग दिया था। त्रिलोचन महतो की टी-शर्ट पर एक पोस्टर चिपका मिला जिसपर लिखा था कि बीजेपी के लिए काम करने वालों का यही अंजाम होगा। बीजेपी का आरोप हैं की यह हत्या राजनीतिक हत्या हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि हालिया पंचायत चुनाव में बीजेपी की ओर से त्रिलोचन की सक्रिय भागीदारी के कारण ही उसकी हत्या की गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की जिंदगी ‘राज्य के संरक्षण में छीन ली गई’ क्योंकि उनकी विचारधारा ‘राज्य प्रायोजित गुंडों’ से भिन्न थी।
The present TMC govt in West Bengal has surpassed the violent legacy of Communist rule. Entire BJP mourns this tragic loss & stands firmly with Trilochan Mahato’s family in this hour of grief. His sacrifice for organisation & ideology will not go in vain. Om Shanti Shanti Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) May 30, 2018
उन्होंने आगे लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में हमारे युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की निर्मम हत्या से गहरा दुख हुआ। संभावनाओं से भरा एक युवा जीवन राज्य के संरक्षण में बर्बरता से छीन लिया गया। उन्हें पेड़ से लटका दिया गया, क्योंकि उनकी विचारधारा राज्य प्रायोजित गुंडों से अलग थी।
वहीं टीएमसी की तरफ से सफाई पेश करते हुए अभिषेक बैनेर्जी ने कहा की यह मौत बीजेपी और बजरंग दल के आपसी लड़ाई में हुई हैं, इससे टीएमसी का कोई लेना देना नहीं हैं। अगर आपके पास कोई सबूत हो तो पेश करें।
Unfortunate, action will be taken, but it is due to their inner fight,its a clash between BJP local unit and Bajrang Dal. I challenge you, show me evidence of TMC involvement and I will ensure that person is jailed: Abhishek Banerjee,TMC on BJP worker found hanging from tree pic.twitter.com/E0ekU7lwuO
— ANI (@ANI) May 31, 2018
इन सब के बीच एक सवाल जो सबसे अहम हैं वो ये की राजनीतिक मतभेद होने के चलते क्या किसी की हत्या जायज हैं।