आज से शुरू हुई डीएलएड की परीक्षा के लिए देवरिया जनपद में बारह केंद्र बनाए गए हैं।जिसमे करीब आठ हजार दो सौ परिक्षार्थी परीक्षा के लिए आएंगे।जिसमे परीक्षा को शान्ति पूर्ण व नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन द्वारा लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिख रहा है।डीएलएड की परीक्षा में भाग ले रहे परीक्षार्थियों का आरोप है कि शहर के मेहडा पूरवा में स्थित जोनिया इंटर कॉलेज में नकल और सुविधा के लिए परीक्षार्थियों से तीन हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।जब इस मामले के बारे में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है किसी भी दशा में नकल नहीं हो पायेगी।मैं परीक्षार्थियों और अभिभावकों से कहूँगा कि इस तरह के बहकावे में न आए,किसी को पैसा न दें अगर इस तरह की कोई सूचना संज्ञान में आती है तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए देवरिया से दीपक मिश्रा