You are here
Home > slider > ELECTION UPDATE: अब तक क्या कहते हैं चुनावी नतीजे, खिलेगा कमल या साइकिल संग चलेगा हाथ का जादू

ELECTION UPDATE: अब तक क्या कहते हैं चुनावी नतीजे, खिलेगा कमल या साइकिल संग चलेगा हाथ का जादू

Share This:

4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद आज मतगणना जारी है। अब तक आए नतीजों की बात करें तो-

कैराना में RLD की तब्स्सुम हसन भारी बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह यहां से पीछे चल रही है। वहीं नूरपुर से सपा बढ़त बनाए हुए है। साथ ही बिहार जोकीहाट से आरजेडी आगे चल रही है। महाराष्ट्र के पालघर से बीजेपी और गोंदिया-भंडारा से NCP आगे चल रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी जीत दर्ज करेगी।

वहीं इससे पहले कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 बूथों पर और महराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 बूथों पर फिर से बुधवार को मतदान करवाएं गए। साथ ही सोमवार को 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, लेकिन इस बीच कई जगहों से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें आई थी। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई थी, जिसके बाद बुधवार को कुल 123 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान करवाया गया। वहीं आज इन चुनावों के नतीजे जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Top