जौनपुर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस,जौनपुर बैंक ऑफिसर संघ और बैंक कर्मचारी संघ ने संयुक्त रुप से केंद्र सरकार के खिलाफ पुनः वेतन निर्धारण न किए जाने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है।सभी कर्मचारियों ने गेट परिसर के अंदर वित्त मंत्री मुर्दाबाद व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इन लोगो की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा हर 5 वर्ष में वेतन संशोधन की बात कही गई थी लेकिन आज 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुनः वेतन संशोधन नहीं किया गया है।
वेतन की बढ़ोतरी और अन्य मांगो को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं।बैंक बंद होने के कारण प्रतिदिन करोड़ों रुपए के नुकसान होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता साथ ही बैंक बंद होने के कारण आम नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि बैंक कर्मचारियों द्वारा पहले ही इसकी जानकारी अपने उपभोक्ताओं को दी गई थी जिस कारण आज पहले दिन बैंकों के बाहर कोई खास भीड़ नहीं दिखी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे