You are here
Home > breaking news > कैराना की हार का जिम्मेदार कौन मोदी या योगी ?

कैराना की हार का जिम्मेदार कौन मोदी या योगी ?

Share This:

साल 2014 के बाद से कई राज्यों में चुनाव हुए  जिसमें ज्यादातर राज्यों में बीजेपी को जीत हासिल हुई, आलम यह रहा कि किसी को समझ तक नहीं आया की मोदी शाह की जोड़ी का काट क्या हैं। ऐसे में बिहार के चुनावों में शुरू हुआ महागठबंधन का प्रयोग सफल रहा और पूरे विपक्ष को लगा की मोदी के तिलिस्म का तोड़ ये हो सकता हैं।

बिहार के बाद से जिस भी राज्य में चुनाव हुए वहां विपक्ष ने एक होने की कोशिश तो की पर वो इसमें सफल  नहीं हो पाए। आलम यह हो गया कि मोदी विपक्ष के लिए वो लाइलाज बीमारी बन गए, जिसका विपक्ष सिर्फ फौरी तौर पर इलाज तो कर पाया, लेकिन जड़ से खत्म नहीं कर सका। इन सबके बीच कुछ बातें ऐसी भी हैं, जो मोदी के लिए गले की  हड्डी बनती जा रही हैं। मसलन 2014 के बाद से हुए ज्यादातर उपचुनावों में बीजेपी को हार का सामाना करना पड़ा है। यहां तक कि गोरखपुर की परंपरागत सीट तक बीजेपी हार गई थी। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट पर चुनाव हुए थे।

उत्तर प्रदेश में  योगी के आने  के बाद से लोकसभा और विधानसभा की मिलाकर 5 सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं, जिसमें कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट को छोड़ दें तो गोरखपुर, फूलपर, कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का मुहं देखना पड़ा हैं। अब इस हार के बाद से विपक्ष एक बार फिर इसे मोदी की साख से जोड़कर देख रहा हैं। इसकी अगुवाई हो भी गई हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हार पर  कहा की यह हार दिखाती हैं लोगों में मोदी के प्रति कितना रोष हैं।

इस सब से इतर एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण हैं वो ये हैं कि इस हार का जिम्मेदार कौन? विपक्ष इसे मोदी की हार बता रहा हैं, वहीं संगठन के नेता इसे बीजेपी की सामूहिक हार बता रहे हैं। अब देखने वाली बात है कि क्या योगी सामने से आकर हार की जिम्मेदारी लेंगे जैसा उन्होंने गोरखपुर की हार के बाद किया था, और क्या विपक्ष इसे योगी की हार मानेगा भी, क्योंकि विपक्ष के निसाने पर तो तो मोदी हैं।

 

Leave a Reply

Top