You are here
Home > breaking news > अमेठी सीट से BJP का जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, वो जीत जाएगाः स्मृति ईरानी

अमेठी सीट से BJP का जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, वो जीत जाएगाः स्मृति ईरानी

अमेठी सीट से BJP का जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, वो जीत जाएगाः स्मृति ईरानी

Share This:

शिलांग। वाणिज्य मंत्री श्रीमती ईरानी ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव जीतने की संभावनाओं को अगले साल के आम चुनाव में जीत की संभावनाओं को लगभग समाप्तप्राय बताया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव जीतने की आश अब छोड़ देनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से अमेठी से चुनाव लड़ेगा वह जीत जाएगा और राहुल गांधी चुनाव हार जाएंगे।

ईरानी ने कहा कि पिछले चार साल में अमेठी में जो भी चुनाव हुए हैं कांग्रेस हर विधानसभा सीट और स्थानीय चुनावों में हार मिली है।

संवाददाताओं ने जब स्मृति ईरानी से यह पूछा कि क्या उन्हें फिर से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के पास यह तय करने अधिकार है कि वहां से कौन चुनाव लडेगा। लेकिन इतना तय है कि अमेठी से जो भी भाजपा से चुनाव लडे़गा वह जीत जाएगा।

आपको बता दें, 17वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने वाले सभी महत्वपूर्ण आम चुनाव अगले वर्ष अप्रैल/मई में होने वाले हैं।

2014 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को भारी मतों से पराजित किया था।

लेकिन चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी अमेठी में काफी सक्रिय हैं और समय-समय पर वे वहां जाती रहती हैं। वहां की जनता की भलाई के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं। अमेठी के विकास को लेकर वो काफी चिंतित रहती हैं।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की लहर में भी स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद भी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। स्मृति ईरानी आजतक एक भी लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाई हैं। इसके पहले वे दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, परंतु कपिल सिब्बल के खिलाफ भी चुनाव हार चुकी हैं।

Leave a Reply

Top