You are here
Home > अन्य > जब बंदरों ने लूट लिया पैसों से भरा थैला, उसके बाद जो हुआ उसने कर दिया सबको हैरान

जब बंदरों ने लूट लिया पैसों से भरा थैला, उसके बाद जो हुआ उसने कर दिया सबको हैरान

Share This:

अब तक आपने बंदरों को फ्रिज का दरवाजा खोलते, घर से सामान ले जाते हुए सुना या देखा होगा, लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक बंदर लगभग 2 लाख रुपये से भरा पैसों का थैला लेकर भाग गया तो शायद आप यकीन न करें पर ऐसा सच में हुआ है। दरअसल, आगरा के नाई की मंडी हलका मदन के रहने वाले सर्राफ विजय बंसल अपनी पत्नी रेनू के साथ उनके धाकरान चौराहे पर स्थित नाथ कांप्लेक्स में इंडियन ओवरसीज बैंक में 2 लाख रुपये जमा कराने गए थे। उनके साथ उनकी बेटी नैन्सी भी थी, जिसने पैसों का थैला पकड़ा हुआ था।

वहीं जब वो बैंक के पहली मंजिल पर सीढ़ी से जा रहे थे, तभी वहां मौजूद बंदरों ने अचानक नैन्सी से पैसों का थैला छीन लिया। सर्राफ और उनकी पत्नी-बेटी के शोर मचाने पर बैंक के गार्ड और पुलिसकर्मियों ने बंदरों का पीछा किया, लेकिन जब तक वो उन्हें पकड़ते तब तक बंदर पैसे लेकर तीसरी मंजिल पर चढ़ गए। बंदरों ने इसके बाद 100-100 की 5 गड्डी नीचे फेंक दी और एक गड्डी के नोट फाड़कर नीचे फेंकना शुरू कर दिया।

इसके बाद एक बार फिर गार्ड और पुलिस वालों ने मिलकर बंदरों को घेरने की कोशिश की, लेकिन अब की बार बंदर चौथी मंजिल पर चढ़ गए। तकरीबन एक घंटे तक बंदरों ने लोगों को खूब दौड़ाया और इसके बाद पैसे के थैले को तीसरी मंजिल पर फेंक दिया, लेकिन इसके बाद भी सर्राफ के हाथ पैसे नहीं लगे, क्योंकि अंदेशा है कि कोई शख्स वो पैसे लेकर वहां से चंपत हो गया।

Leave a Reply

Top